अंबुजा सीमेंट का मुनाफा 52 प्रतिशत लुढ़का

मुंबई 28 अक्टूबर (वार्ता) विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाले दिग्गज अडानी समूह की सीमेंट निर्माता कंपनी अंबुजा सीमेंट का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष के 987.24 करोड़ रुपये के मुकाबले 52 प्रतिशत लुढ़ककर 472.89 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी ने साेमवार को निदेशक मंडल की बैठक के बाद शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसे 472.89 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध मुनाफा हुआ, जो, वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही के 987.24 करोड़ रुपये के मुकाबले 52 प्रतिशत कम है।

आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आय में 0.12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 7899.99 करोड़ रुपये से घटकर 7890.14 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि इस अवधि में उसका कुल व्यय 6564.28 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब सात प्रतिशत बढ़कर 7023.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

अंबुजा सीमेंट्स के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कपूर ने कहा, “हमें अपने विकास ब्लूप्रिंट के अनुरूप एक और निरंतर प्रदर्शन देने एवं दक्षता में नए मानक स्थापित करने की खुशी है। हम अपने व्यवसाय के मुख्य तत्वों के रूप में नवाचार, डिजिटलीकरण, ग्राहक संतुष्टि और ईएसजी पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखते हैं। पूरे देश में अपनी मजबूत पकड़ के साथ हम अपने विजन के अनुरूप नए भौगोलिक क्षेत्रों में अपना विस्तार कर रहे हैं।”

Next Post

धनतेरस में सजी सोना-चांदी एवं मोबाइल की दुकानें

Mon Oct 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० धनतेरस पर बाजार में आज होगी धनवर्षा, ग्राहकों को रिझाने दुल्हन की तरह दुकानों को सजाया गया नवभारत न्यूज सीधी 28 अक्टूबर। धनतेरस पर खरीदी के लिये कल मंगलवार को उमडऩे वाले ग्राहकों की भीड़ को […]

You May Like