भोपाल, 23 अगस्त. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के बहाने दो जालसाजों ने एक युवक से 71 हजार पांच सौ रुपए ठग लिए. लोन नहीं मिलने पर फरियादी ने संपर्क करना चाहा तो उनके फोन बंद मिले. काफी प्रयास करने के बाद भी जब रुपये वापस नहीं मिले तो पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने शिकाय के आधार पर दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक सलमान कुरैशी (26) न्यू कालोनी जहांगीराबाद में रहते हैं. अपना कारोबार शुरू करने के लिए उन्हें रुपयों की जरूरत थी. इसके लिए उन्होंने दिसंबर 2022 में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए आनलाइन आवेदन किया था. इसी बीच उनका संपर्क सिद्धार्थ पाठक और उसके साथी हर्ष मालवीय से हुआ. सिद्धार्थ ने बताया कि वह प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्वीकृत कराने का काम करता है और कई लोगों को लोन दिलवा चुका है. सलमान ने उसकी बातों पर भरोसा कर लिया तो सिद्धार्थ ने लोन की फाइल बनाने, लोन स्वीकृत कराने समेत अन्य कामों के बहाने उसे रुपये लेना शुरू किए. सलमान ने अलग-अलग समय उसने कुल 71 हजार पांच सौ रुपये आनलाइन ट्रांसफर कर दिए. रुपये लेने के बाद उसने सलमान का फोन रिसीव करना बंद कर दिया. एक बार संपर्क हुआ तो सलमान ने अपने रुपये वापस मांगे, जिसके बाद उसने फोन काट दिया और उसके बाद संपर्क नहीं किया. परेशान होकर सलमान ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद जहांगीराबाद पुलिस ने सिद्धार्थ और हर्ष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
You May Like
-
7 months ago
भोज यूनिवर्सिटी कैंपस पर दिखा तेंदुआ
-
4 months ago
मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
-
6 days ago
ऊर्जा आर्थिक वृद्धि एवं विकास की रीढ़ : पुरी