– प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित होंगे प्रशिक्षण.
नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल, 28 अक्टूूबर. एमपी कांग्रेस, दीवाली के बाद प्रदेश के सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं की विचारधारा को मजबूत करने के लिए सभी जिलों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगा. यह प्रशिक्षण कुछ जिलों में 03 तो, कुछ में एक दिन का होगा. इसमें बूथ, सेक्टर, मंडलम और जिला स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे.
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने बताया कि शिविर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा कि भाजपा सरकार की नीतियों, विकास के वादों के बीच कांग्रेस को कौन से मुद्दे कब, कहां उठाए?. जनता को अपने भरोसे में कैसे लें, संगठन को कैसे मजबूत बनाएं. ये सब प्रशिक्षण शिविर में बताया जाएगा. प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सेवादल को दी है. इसमें जिला, प्रदेश और कुछ जगह राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी प्रशिक्षण देंगे.
नायक ने बताया कि कांग्रेस का यह प्रशिक्षण शिविर दीपावली के बाद होगी. नीमच, राघोगढ़, रीवा सहित कई जिलों में प्रशिक्षण 3 दिन का, तो अन्य जिलों में एक-एक दिन के शिविर होंगे. इनमें बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति- रीति, भावी योजनाओं के बारे में बताने के अलावा भाजपा द्वारा लगाए जाने आरोपों का किस तरीके से पलटवार करें, इसके बारे में बताया जाएगा.
——-