सेल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू

नयी दिल्ली 28 अक्टूबर (वार्ता) इस्पात क्षेत्र की कंपनी भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) ने ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिक प्रणालियों को बढ़ावा देने के लिए आज से 03 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरूआत की।
कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को सेल के नई दिल्ली स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस में सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश, निदेशक (वाणिज्यिक) वीएस चक्रवर्ती, निदेशक (वित्त) ए. के. तुलसियानी, निदेशक (कार्मिक) के. के. सिंह, निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएं और कच्चा माल) ए. के. सिंह, और सेल के सीवीओ एस. एन. गुप्ता ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करके की। इसके बाद सेल के अध्यक्ष प्रकाश ने सेल के सभी सदस्यों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान सेल के देश भर में स्थित संयंत्रों और इकाइयों में कई तरह की गतिविधियों का आयोजन होगा, जिनका उद्देश्य सेल में नैतिक मानकों को सुदृढ़ बनाना है। इन गतिविधियों में स्लोगन लेखन, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला प्रतियोगिताएं और इंटरएक्टिव सेशन्स शामिल हैं। सेल के संयंत्रों और इकाइयों में सेल कार्मिक, सेल परिवार के सदस्य और छात्र इन गतिविधियों में भाग लेंगे। इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह अभियान की अवधि (15 अगस्त से 15 नवंबर 2024 तक) के दौरान सेल के संयंत्रों और इकाइयों में सेल टाउनशिप के एथिक्स क्लबों द्वारा हितधारकों और स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए ग्राम सभा, विक्रेता बैठकें, कार्यक्रम जैसे विभिन्न आउटरीच कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने सेल कार्मिकों को संबोधित किया और कहा, “सत्यनिष्ठा केवल अनुपालन के बारे में नहीं है। यह एक ऐसी संस्कृति का निर्माण करने के बारे में है, जहां नैतिक व्यवहार ज़रूरी है। ईमानदारी और पारदर्शिता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमारे संगठन की सफलता को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कारक है।”

Next Post

हॉकी इंडिया ने बिहार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर के लिए टीम की घोषित

Mon Oct 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (वार्ता) हॉकी इंडिया ने सोमवार को बहुप्रतीक्षित बिहार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 के लिए 18 सदस्यीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट के मैच 11 से 20 […]

You May Like