तेहरान, 27 अक्टूबर (वार्ता) दक्षिणपूर्वी ईरानी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में शनिवार को एक “आतंकवादी” हमले में कानून प्रवर्तन बलों के दस सदस्य मारे गए। ईरान की पुलिस ने यह जानकारी दी।
ईरान की पुलिस कमांड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों पर “आपराधिक आतंकवादियों” द्वारा घात लगाकर हमला किया गया, जब वे ताफ्तान काउंटी में नागरिकों को सुरक्षा सेवाएं प्रदान करने के मिशन से अपने स्टेशन लौट रहे थे।
घटना के बाद पुलिस कमांडरों और आंतरिक मंत्रालय के अधिकारियों की एक टीम को हमले की जांच का काम सौंपा गया है।
अभी तक किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा से लगे सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में पिछले वर्षों में नागरिकों और सुरक्षा बलों दोनों पर कई आतंकवादी हमले हुए हैं।