मुरैना, 25 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक शराब की दुकान से लूट का मामला प्रकाश में आया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आज शराब ठेके से लूट करने की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ दोनों लूजबकिट के मामले सरायछोला थाना पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान कर ली गई हैं और पुलिस जल्द उन्हें गिरफ्तार करने में सफल होगी।
उन्होंने कहा कि बदमाश शराब ठेके की दुकान से नगदी के साथ साथ वियर और शराब की बोतलें भी लूटकर ले गए हैं।जबकि पेट्रोल पंप से उन्होंने दस हजार रुपयों की लूट किए जाने की पुष्टि की है।
सरायछोला थाना क्षेत्र में हथियार बंद तीन नकावपोश बदमाशों द्वारा एक पेट्रोल पंप से लूट करने वाले आरोपियों का इससे पूर्व एक शराब ठेके से शराब की बोतलें और नगदी लूटने का एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।