ग्वालियर में लगी भीषण आग , बुझाने का प्रयास जारी

ग्वालियर: ग्वालियर शहर के बड़े कचरा कलेक्शन स्पॉट पर भीषण आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार आग बुझाने के काम मे जुटीं हुई है लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका है। प्रशासन और पुलिस के तमाम अफ़सर मौके पर पहुंच गए है । सबकी चिंता यही है कि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके क्योंकि इस ट्रेचिंग ग्राउंड के आसपास घनी अवादी भी है आग वहां तक पहुंच गई तो मुश्किल हो जाएगी।

ऐसे शुरू हुई आग
लोगों ने लक्ष्मीगंज स्थित शमशान घाट के पास बने नगर निगम के कचरा कलेक्शन डिपो में धुआं उठते हूए देखा । जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें आसमान छूने लगीं । इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिए । पहले आसपास के लोगों ने आग बुझाने का अपने स्तर पर प्रयास किया लेकिन लगी आसपास कचरा ही कचरा होने से आग कुछ ही मिनटों में पूरे इलाके में फैल गई ।
फायर ब्रिगेड गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंचा, पानी की अनेक गाड़ियां भी मौके पहुंची और गाड़ियों से लगातार पानी फेंकने का काम जारी है लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका है।

Next Post

समीक्षा बैठक में विवाद थम नहीं रहा

Fri Oct 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विधानसभा चार की बैठक में दो पार्षद आमने सामने इंदौर: नगर निगम की विधानसभा वार बैठक पार्षदों के आपसी कलह और विवाद का कारण बन गई है। पिछली दो विधान सभा बैठक में अधिकारियों की शिकायतें और […]

You May Like