संरक्षित स्मारक गोलघर से तडि़त चालक की केबिल चोरी 

भोपाल, 23 अक्टूबर. शाहजहांनाबाद स्थित राज्य संरक्षित स्मारक गोलघर में लगे तडि़त चालक की बदमाश केबिल वायर काट ले गए. चोरी गए केबिल वायर की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई गई है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि फरियादी डॉक्टर अहमद अली तकनीकी सहायक और गोलघर प्रभारी हैं. उन्होंने संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय की तरफ से एक शिकायती आवेदन दिया था. शिकायत में बताया गया कि संरक्षित स्मारक गोलघर को आकाशीय बिजली के प्रकोप से बचाने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम की तरफ से तडि़त चालक यंत्र लगाया गया था. मंगलवार को निरीक्षण के दौरान पता चला कि गोलगर परिसर के बी ब्लाक में लगे तडि़त चालक यंत्र की केबिल वायर कटी हुई है. स्मार की सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा गार्डों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला. वर्तमान में यहां बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य भी चल रहा है, जिससे ठेकेदार के मजदूर भी रहते हैं. गोलघर स्मारक में लगे तडि़त चालक यंत्र कि केबल चोरी स्मारक की सुरक्षा में गहन चूक है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

00000000

आठ दोपहिया वाहन ले उड़े बदमाश

भोपाल, 23 अक्टूबर. राजधानी में दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. पिछले चौबीस घंटों के भीतर बदमाश विभिन्न इलाकों से आट दोपहिया वाहन चोरी कर ले गए. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार गांधी नगर थानांतर्गत राजाभोज आवासीय परिसर में रहने वाले दिनेश सिंह के घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी चली गई. इसी प्रकार गोंदरमऊ में रहने वाले लखन वर्मा के घर के सामने खड़ी दो बाइकें चोरी हो गई. शक्ति परिसर कलखेड़ा रोड रातीबड़ में रहने वाले चंचलेश नायक, गोविंदपुरा स्थित कस्तूरबा नगर से दीपेश गुप्ता और गौतम नगर से दीपाली सिंह, गांधी मार्केट पिपलानी से छगनलाल गुप्ता और हनुमानगंज स्थित भोपाल टाकीज के पास से शीतल वर्मा की स्कूटर चोरी चली गई. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Next Post

डॉक्टर के साथ दुकानदार ने की मारपीट 

Wed Oct 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 23 अक्टूबर. बागसेवनिया इलाके में एक दुकानदार ने डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी. डॉक्टर ने रात को सामान के अधिक पैसे लेने का विरोध किया था. पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया […]

You May Like