पेट्रोल डालकर घर में गुंडे लगाने वाले थे आग

शोर मचाने पर युवक को चाकू से गोदा
जबलपुर: सिविल लाईन थाना क्षेत्र में बदमाश एक घर में पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले थे बदमाशों की हरकत पर जब एक युवक की नजर पड़ी तो उसने शोर मचाया तो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक राजेश मसीह 25 वर्ष निवासी क्वाटर नम्बर 16 बर्न कम्पनी छुई खदान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि  उसके पड़ौस में रहने वाली अनूपा बेन दीदी के घर में अभिषेक ठाकुर निखिल मसीह एवं देवू अन्ना पेट्रोल डालकर आग लगा रहे थे तो उसने चिल्लाया और अनूपा दीदी केा बताया तब मोहल्ले के लोग भी आ गये थे और वो लोग वहां से से भाग गये। इसी बता को रात लगभग 8 बजे     अभिषेक ठाकुर ,निखिल मसीह, देवू अन्ना एक मौटर सायकल से आये और मारपीट कर दी। अभिषेक ठाकुर ने चाकू से हमलाकर उसे चोट पहुंचा दी।  पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है

Next Post

हरियाणा के खिलाफ मैच में भी यूपी रहा फिसड्डी

Tue Oct 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ 21 अक्टूबर (वार्ता) लचर गेंदबाजी और बल्लेबाजी में निरंतरता के अभाव के चलते रणजी ट्राफी में उत्तर प्रदेश की उम्मीदों को सोमवार को एक और झटका लगा जब अपने घरेलू मैदान में हरियाणा के खिलाफ ड्रा […]

You May Like

मनोरंजन