2.80 लाख हेक्टेयर में बुआई, 4 लाख मैट्रिक टन उत्पादन

अच्छी बारिश से बढ़ा सोयाबीन का उत्पादन, रबी फसलों में भी होगा फायदा

 

शाजापुर, 21 अक्टूबर. मानसून की मेहरबानी ने इस बार किसानों के चेहरे से चिंता गायब कर दी है. अच्छी बारिश होने से जमीन में पर्याप्त नमी भी है. जिससे सोयाबीन का बेहतर उत्पादन हुआ है. इसके बाद भी जमीन में अभी नमी बनी हुई है, जिसका फायदा किसानों को रबी फसलों में भी मिलने की संभावना है.

दरअसल, पूरे जिले में इस बार पर्याप्त बारिश हुई है. इसी के चलते किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. इस बार 2 लाख 80 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सोयाबीन की फसल बोई गई थी. जिससे करीब 4 लाख मैट्रिक टन उत्पादन होने का अनुमान कृषि विभाग द्वारा लगाया गया है. फसल के लिए बेहतर वातावरण बना हुआ है, जिसका फायदा किसान रबी सीजन में भी उठा सकते हैं. जिले में रबी के सीजन में सर्वाधिक रकबा गेहूं की फसल का होता है. इस बार भी पानी की पर्याप्त उपलब्धता के चलते ज्यादातर किसान गेहूं की फसल की बुआई का मन बना रहे हैं, जिसके चलते शाजापुर जिले में गेहूं के बम्पर उत्पादन की उम्मीद जताई जा रही है. कृषि वैज्ञानिक डॉ. जीआर अंबावतिया ने बताया कि इस बार फसल के लिए पर्याप्त पानी भी है और वातावरण भी ठीक है. इसके अलावा खाद की भी पर्याप्त उपलब्धता है. किसानों को ज्यादा सिंचाई की भी जरूरत नहीं होगी, जिससे उनकी बिजली और पानी की भी बचत होगी. उन्होंने बताया कि 1 लाख 70 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की फसल की बुआई होगी, जिससे बंपर उत्पादन होने की संभावना है.

 

किसान नवंबर माह में करें गेहूं की बुआई…

 

डॉ. अंबावतिया ने बताया कि इस बार जिले में अच्छी बारिश हुई है, जिसके कारण चीलर डेम भरने के साथ ही किसानों के लिए सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध है. किसानों को गेहूं की विभिन्न उन्नत वैरायटियों के बीज अपने खेतों में लगाने चाहिए और गेहूं की फसल की बुआई नवंबर माह में जब सर्दी की शुरूआत हो ,जाए तब करना चाहिए. इसके अलावा सरसों की फसल भी रबी सीजन में अपने खेतों में लगा सकते हैं, जिसकी बुआई वे अभी से कर सकते हैं. इन दोनों फसलों के अलावा भी किसान रबी सीजन की अन्य फसलों को अपने खेतों में लगा सकते हैं, लेकिन किसान इस बात का ध्यान जरूर रखें कि बीज का चयन सावधानी से करें और कोशिश करें कि अच्छी क्वालिटी का बीज हो. उन्होंने किसानों से अपील की है कि यदि बीज को या उत्पादन को लेकर किसी तरह की जानकारी की आवश्यकता हो, तो वे कृषि विज्ञान केंद्र में संपर्क कर सकते हैं.

Next Post

स्कूल माफिया ने 15606 छात्रों से 50.21 करोड़ वसूले

Mon Oct 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जॉय स्कूल पर शिकंजा: प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज   षडयंत्र रचकर की हेराफेरी,  अध्यक्ष, सचिव गिरफ्तार, दो दिन की रिमांड पर, कोषाध्यक्ष फरार   जबलपुर। निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि और अनियमितताओं के खिलाफ कलेक्टर […]

You May Like