पन्ना ब्यूरो
दीपावली पर्व के चलते पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस. थोटा द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध विस्फोटक पदार्थों के परिवहन, ब्रिकय, उत्पादन एवं भण्डारण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । आज पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्ण थोटा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कस्बा सलेहा में 01 व्यक्ति अपनी कपड़ा की दुकान की उपरी मंजिल मे एवं एक अन्य व्यक्ति चौधरी मोहल्ला सलेहा मे अपने मकान मे अवैध विस्फोटक पदार्थ (पटाखा ) का विक्रय हेतु भारी मात्रा मे भंडारण किये हुये हैं । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार पुलिस टीमो द्वारा मुखविर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की गई जहां नागेन्द्र कुमार जैन पिता कस्तूरचंद्र जैन अपने कपड़े की दुकान की उपरी मंजिल मे बने कमरे मे अवैध रूप से अवैध विस्फोटक सामग्री (पटाखा) भारी मात्रा विक्रय हेतु बोरियो एवं कार्टून मे भरे रखे पाया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के कब्जे में रखे एवं बोरियो एवं कार्टून को खोलकर देखा गया तो विभिन्न प्रकार के विस्फोटक सामग्री (पटाखा) पाई गई। इसी प्रकार चौधरी मोहल्ला मे लल्लूलाल वर्मा पिता तम्मा वर्मा उम्र 45 वर्ष अपने मकान मे अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री (पटाखा) भारी मात्रा बोरियो एवं कार्टून मे भरे रखे पाया गया। पूछा गया तो उसने अपना नाम लल्लू वर्मा पिता तम्मा वर्मा उम्र 45 साल निवासी चौधरी मोहल्ला ग्राम कराकर थाना सलेहा बताया । पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के कब्जे में रखे कार्टून एवं प्लास्टिक की बोरियो को खोलकर देखा गया तो विभिन्न प्रकार के विस्फोटक सामग्री (पटाखा) पाई गई । पुलिस टीम द्वारा दोनो आरोपियों के कब्जे से करीब 06 लाख 70 हजार रूपये की अवैध विस्फोटक सामग्री (पटाखो) को जप्त किया जाकर थाना सलेहा में दोनो आरोपियों के विरूद्ध अलग-अलग धारा 5, 9-बी विस्फोटक अधिनियम के कायम किये जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है। उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी अनिल राजपूत सिंह सहित गठित पुलिस टीम के सदस्यों का योगदान रहा।