भोपाल, 20 अक्टूबर. ऐशबाग इलाके में ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है. पुलिस के मुताबिक रविवार तड़के करीब तीन बजे सूचना मिली कि बरखेड़ी फाटक के पास रेलवे पटरी पर एक युवक की लाश पड़ी है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया. मृतक के पास मोबाइल और बैग मिला था, जिससे उसकी पहचान सुरेश बालेपुरे (39) के रूप में हुई. सुरेश मूलत: बैतूल के मुलताई का रहने वाला था और अशोका गार्डन में किराए से रहता था. वह होशंगाबाद रोड स्थित एक मॉल में इलेक्ट्रीशियन का काम करता था. अनुमान है कि ट्रेन से उतरते अथवा पटरी पार करते समय वह हादसे का शिकार हुआ होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
00000000
आटो चालक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
भोपाल, 20 अक्टूबर. शाहपुरा में रहने वाले एक आटो चालक ने घर में फांसती लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार इंद्रानगर मल्टी शाहपुरा निवासी बलीराम ओसवाल (55) आटो चलाता था. इन दिनों उसकी पत्नी पैतृक गांव खंडवा गई हुई है. घर पर बलीराम और बड़ी बेटी थी. शनिवार शाम करीब चार बजे बेटी ने पिता को फंदे पर लटका देख पड़ोसियों को सूचना दी, जिसके बाद पड़ोसी ने पुलिस को बताया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया. कमरे की तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पत्नी और परिजनों के बयान होने के बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो पाएगा.