भोपाल में मासूम से छेड़छाड़, पटवारी ने सरकार को घेरा

भोपाल, 17 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर से एक मासूम बच्ची के साथ कथित यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे लेकर सरकार को घेरा है।

श्री पटवारी ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर दी अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कितना शर्मनाक और भयावह है कि मध्यप्रदेश की हर सुबह एक मासूम बेटी के साथ कुकृत्य की खबर से शुरू होती है। भोपाल में फिर एक तीन साल की मासूम बच्ची के साथ उसके शिक्षक के बेटे ने घिनौना कृत्य किया, जिससे पूरे प्रदेश को सदमे में डाल दिया। जिन बच्चियों ने अभी ठीक से बोलना भी नहीं सीखा, उन्हें इन दरिंदों के बीच छोड़कर उनकी आवाज़ छीनी जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में हमारी बेटियों की स्थिति यह हो गई है कि वे होश बाद में संभालती हैं, उनके साथ कुकृत्य पहले हो जाता है। आए दिन अखबार हमारी बेटियों के आंसुओं और चीखों से भरे होते हैं, लेकिन मौन सरकार अंधी और बधिर भी हो चुकी है।

भोपाल निवासी चार साल की एक मासूम बच्ची की मां ने कल बागसेवनिया थाने पहुंच कर इस बारे में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी मासूम बच्ची के साथ बच्ची को ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका के 18 साल के बेटे ने गलत हरकत की। बच्ची ने कहा कि उसे आरोपी ने ‘बैड टच’ किया, जिसके बाद उसकी मां उसे लेकर आरोपी के घर पहुंची। वहां भी बच्ची ने यही बयान दिया।

इस मामले को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी थाने के सामने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि आरोपी ‘धर्म विशेष’ का है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

भोपाल में पिछले एक महीने में इस प्रकार की ये तीसरी घटना सामने आई है। इसके पहले एक स्कूल में एक शिक्षक ने चार साल की एक मासूम के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था। इसके कुछ ही दिन बाद शाहजहांनाबाद क्षेत्र में एक बहुमंजिला इमारत में एक मासूम बच्ची के साथ उसके ही पड़ोसी ने दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी थी। बच्ची के लापता होने के बाद पुलिस ने दो दिन तक उसकी तलाश की। लगातार तलाश के बाद आरोपी के घर की ही एक टंकी से मासूम का शव बरामद हुआ था।

Next Post

हेनरी, ओरूर्क का कहर,न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 46 रन पर समेटा

Thu Oct 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेंगलुरु 17 अक्टूबर (वार्ता) मैट हेनरी (पांच विकेट) और विलियम ओरूर्क (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने वर्षा बाधित टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को शुुरु हुये मैच में भारत को पहली […]

You May Like