भोपाल, 29 अक्टूबर. शाहजहांनाबाद इलाके में एक बदमाश ने एक युवक पर छुरी से हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आबिद खान (32) संजय नगर कालोनी, शाहजहांनाबाद में रहता है और ड्रायवरी करता है. सोमवार की शाम करीब सवा पांच बजे वह प्रिंस स्टोर के पास अपने दोस्त के साथ खड़ा था. इसी बीच दो अज्ञात युवक पहुंचे और दोस्त के साथ गाली-गलौज करने लगे. आबिद ने उन्हें गाली देने से मना किया तो एक युवक ने जेब से छुरी निकाली और आबिद के दाहिने हाथ की कलाई पर मार दिया. छुरी लगने से खून निकलने लगा तो दोनों युवक धमकी देते हुए वहां से भाग निकले. आबिद ने घटना की जानकारी अपने भाई को दी और उसके बाद थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई.
00000000
पत्नी के बाद पति ने भी ट्रेन से कटकर की खुदकुशी
भोपाल, 29 अक्टूबर. ऐशबाग इलाके में सोमवार शाम को एक व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. इसके पहले करवा चौथ पर उसकी पत्नी ने भी ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली थी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि दंपति के बीच अक्सर विवाद होता रहा था. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात करीब आठ बजे सुभाष नगर ओवर ब्रिज के पास रेलवे पटरी से एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई थी. मंगलवार को उसकी पहचान चंद्रमणि उर्फ छोटे पांडे (60) निवासी पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास न्यू सुभाष नगर, संगम कालोनी के रूप में हुई. चंद्रमणि आटो चलाने का काम करते थे. उनकी पत्नी निर्मला पांडे ने विगत बीस अक्टूबर को करवा चौथ के दिन उसी इलाके में ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली थी. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला चंद्रमणि ने करीब बीस साल पहले निर्मल पांडे से दूसरी शादी की थी. उनके बीच अक्सर विवाद होता रहता था, जिसके चलते निर्मला पांडे ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली थी. उसके बाद से चंद्रमणि काफी दुखी रहते थे. इसके कारण सोमवार को उन्होंने भी ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी.