फर्जीवाड़ा के मामले में नौ आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर, 06 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल में फर्जी दस्तावेज से सिपाही की नौकरी करने वाले नौ आरक्षकों को दस्तावेज और बायोमैट्रिक जांच में फर्जीवाडा सामने आने के बाद गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में गत सोमवार को ग्वालियर के देहात के बिलौआ थाने में मामला दर्ज कर राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के नौ प्रशिक्षण पाने आये आरक्षकों को पकड कर कल बिलौआ पुलिस के हवाले कर दिया

था।

पुलिस के अनुसार एसएससी की परीक्षा देकर अपने स्थान पर अन्य साल्वर को बैठाकर परीक्षा पास करने और उसके बाद ज्वानिंग लैटर लेकर टेकनपुर अकादमी में जब कुछ अभ्यर्थी पहुंचे तो उनके दस्तावेज और बायोमैट्रिक दस्तावेजों की जांच की गई। जांच में राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के नौ अभ्यर्थी के दस्तावेज मिस मैच पाए गए। मिस मैच पाए गए अभ्यर्थियों में पवन गुर्जर फतेहाबाद आगरा, संदीप कुमार अलीगढ, संदीप सिंह सावलियापुरा धौलपुर, दलवीर सिंह फतेहाबाद आगरा, रामदास सिंह मुरैना, आकाश सिंह फैजाबाद, अजय राजावत गणेशपुरा मुरैना, आकाश सिंह फैजाबाद आगरा, अनिल सिंह अंबाह मुरैना, छोटू सिंह गुर्जर धौलपुर शामिल है।

टेकनपुर अकादमी के जीडी स्टाफ ने बिलौआ थाने में ब्रहमपाल सिंह सहायक प्रशिक्षण केन्द्र ने आवेदन दिया था। जिसमें कहा गया था कि छत्तीसगढ मुख्यालय ने एसएससी से चयनित परीक्षार्थियों की सूची उनके मूल डसेजियर के साथ भेजी थी। इनकी जांच करने पर प्रस्तुत दस्तावेज आवेदकों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज और फोटो बायोमैट्रिक मिलान करने पर नौ उम्मीदवारों के मिस मैच पाए गए। इन लोगों ने षडयं. पूर्वक नौकरी हासिल करने का प्रयास किया और पहचान छुपाई।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में आज पेश किया गया, जहाँ से सभी आरोपियों को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।

Next Post

नियमितीकरण सेफ्टी किट की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर स्थानीय सर्वेयरो द्वारा तहसील कार्यालय में सौंपा आवेदन।

Thu Feb 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पानसेमल तहसील कार्यालय में आज गुरुवार स्थानीय सर्वेयरो द्वारा पटवारी के सहायकों के रूप में कार्य किया था उन्होंने अपने बकाया वेतन की मांग को लेकर आवेदन नायब तहसीलदार राजाराम रानाडे को सौंपा है,सर्वेयर ने बताया की […]

You May Like

मनोरंजन