न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

दुबई 14 अक्टूबर (वार्ता) न्यूजीलैंड ने सोमवार को महिला टी-20 विश्वकप के 19वें मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद डिवाइन ने कहा कि बाद में पिच खराब हो सकती है इसलिए वह पहले बल्लेबाजी करेंगे।

वहीं पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने कहा कि हम नेट रन रेट को ध्यान में रखते हुए प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है किया गया है तूबा हसन एकादश से बाहर है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

न्यूजीलैंड एकादश: सुजी बेट्स, जॉर्जिया पलिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), ली ताहुहू, रोजमेरी मेयर, ईडन कार्सन और फ्रान जोनास।

पाकिस्तान एकादश:- मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, सदफ शमास, निदा डार, ओमायमा सोहेल, आलिया रियाज, फातिमा सना (कप्तान), इरम जावेद, सैयदा अरूब शाह, नशरा संधू और सादिया इकबाल।

Next Post

अज्ञात वाहन की टक्कर से लकड़बग्घा हाइना की मौत

Mon Oct 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज दमोह। सोमवार को तेन्दूखेड़ा वन परिक्षेत्र की नरगुवा बीट के अंतर्गत 27 मील के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से लकड़बग्घा हाइना की मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद […]

You May Like