
शहडोल, 16 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में मोटरसाइकिल के नाले में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के जैतपुर थाने के रामपुर गाँव के पास करियाधार नाले के ऊपर पुलिया की रैलिंग से टकरा कर बीतीरात एक बाइक नाले में गिर पड़ी। इस घटना में मोटरसाइकिल में सवार नीरज सिंह कंवर की मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर घायल मनोज सिंह को अस्पताल पहुँचाया गया, जबकि नीरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
दोनों बाइक सवार जैतपुर अपनी रिश्तेदारी में छत्तीसगढ़ जनकपुर से आए थे।