जबलपुर। जमीन विवाद पर एक की हत्या कर अन्य लोगों को गंभीर चोट पहुंचाने वाले आठ आरोपियों को अदालत ने दोषी करार दिया है। एससीएसटी के विशेष न्यायाधीश गिरीश दीक्षित की अदालत ने आरोपी खिलन सिंह उर्फ खिल्लू, राघवेन्द्र सिंह लोधी, भूपत सिंह लोधी, सरोज बाई लोधी, हाकम सिंह लोधी, पंचम सिंह लोधी, तेजी सिंह लोधी एवं हल्ले उर्फ हल्ले भाई लोधी को आजीवन कारावास से दंडित किया है। इसके साथ ही अदालत ने आरोपियों पर डेढ़-डेढ़ हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
अदालत को अभियोजन पक्ष की ओर से बताया गया कि जमीन के पुराने विवाद को लेकर खिल्लू सिंह का फरियादी बलराम गौड़ व उसके पिता मुन्ना गौड़ से विवाद चल रहा था। 20 नवंबर 2021 की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के लगभग जब फरियादी बलराम, उसके पिता मुन्ना गौड़, भाई राम सिंह व उनकी मॉ रोहणी बाई अपने खेत में टपरिया बना रहे थे। उसी दौरान ग्राम मैली के खिल्लू लोधी, हल्ले लोधी हंसिया लिये, हाकम व पंचम लाठी लेकर पहुंचे और गालीगलौज करने लगे। मुन्ना गौड़ ने विरोध किया तो सभी ने मारपीट करते हुए मुन्ना गौड़ पर हथियारों से हमला कर दिया। जिससे मुन्ना गौड़ की मौके पर ही मौत हो गई। रामसिंह व उसकी मॉ रोहणी ने बीच बचाव करना चाहा तो आरोपीगणों ने उन पर भी लाठी, डंडो से हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये भिजवाते हुए हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अदालत के समक्ष चालान पेश किया। सुनवाई दौरान पेश किये गये साक्ष्यों व गवाहों को मद्देनजर रखते हुए अदालत ने उक्त आठों आरोपियों को आजीवन कारवास व जुर्माने से दंडित किया। मामले में शासन की ओर से एजीपी कृष्णा प्रजापति ने पक्ष रखा।