सियासत
मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार को इंदौर में थे. यहां उन्होंने चार महत्वपूर्ण ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया. इस अवसर पर प्रदेश के स्थानीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सहित लगभग सभी विधायक और भाजपा नेता उनके साथ थे. डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालते ही यह स्पष्ट कर दिया था कि इंदौर प्रदेश की प्रगति का प्रमुख इंजन होगा. यही वजह कि उन्होंने खुद के लिए प्रभारी मंत्री के रूप में इंदौर जिले का चयन किया.
मुख्यमंत्री उज्जैन के ही हैं इसलिए इंदौर एक तरह से उनके गृह नगर जैसा ही है. वैसे भी इंदौर और उज्जैन के लोगों को दोनों शहर अपने से लगते हैं. डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को अनेक महत्वपूर्ण घोषणाओं के साथ ही यह स्पष्ट संकेत दिया कि इंदौर की सर्वांगीण तरक्की के लिए कोई कसर नहीं रखी जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वास्तव में भाजपा के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहे हैं. सभी भाजपा नेताओं ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की उनकी उपलब्धियां की भी चर्चा की. हरियाणा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जिन पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया था, उनमें चार विधानसभा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पांच विधानसभा क्षेत्र दादरी, भिवानी, तोशाम, बवानी खेड़ा और झज्जर में जनसभाओं को संबोधित किया था.
विधानसभा क्षेत्र दादरी से सुनील सतपाल सांगवान, भिवानी से घनश्याम सर्राफ, बवानी खेड़ा से कपूर सिंह वाल्मीकि और तोशाम से श्रुति चौधरी विजयी हुई हैं। केवल एक सीट झज्जर में भाजपा को हार मिली है. इसी तरह जम्मू-कश्मीर की सांबा सीट से भाजपा उम्मीदवार सुरजीत सिंह सलाथिया के पक्ष में भी मुख्यमंत्री डॉ यादव ने 22 सितंबर को प्रचार किया था. सलाथिया ने यहां से जीत दर्ज की है.