2 जेल प्रहरी प्रतिबंधित सामग्री के साथ पकड़ाए, एक सस्पेंड
जबलपुर: नेताजी सुभाषचन्द्र बोस केन्द्रीय जेल जबलपुर में कैदियों को मादक पदार्थों से लेकर अन्य प्रतिबंधित चीजें मुहैया कराई जा रही है। शुक्रवार को सर्चिंग के दौरान एक जेल प्रहरी की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से गांजा, तम्बाकू समेत सिगरेट के पैकिट जब्त कि गए। जिस पर जेल प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लेते हुए जेल प्रहरी को सस्पेंड कर दिया है। जबकि एक अन्य प्रहरी के पास भी तम्बाकू मिली है जिसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई।
यह हुआ जब्त
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सायंकाल 6 बजे से 10 रात्रि बजे तक ड्यूटी के लिए जेल के अंदर जाने वाले प्रहरियों की तलाशी की गई। जिसमें मुकेश फुन्डे प्रहरी के पास से 2 पुडिया गांजा एवं तम्बाकू की 7 पुडिया, 02 पैकिट सिगरेट, 1 पैकिट राजश्री आदि सामग्री जप्त किया गया।
अपराधिक प्रकरण भी होगा दर्ज
प्रहरी मुकेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया एवं थाना सिविल लाईन में अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की सूचना दी गईं।
अन्य प्रहरी के खिलाफ भी जांच शुरू
इसके अलावा एक और अन्य प्रहरी सुशील खेमरिया के पास 2 तम्बाकू के पैकिट जप्त किये जाने से उसके विरूद्ध विभागीय जॉच कार्यवाही संस्थित की गई। उक्त दोनों प्रहरी प्रतिषिद्ध सामग्री जेल विभाग की सर्तकता के कारण बंदियों तक पहुँचाने में असफल रहे।
कैदियों की तगड़ी सेटिंग, रेट तय, सब मिलेगा
जेल में बंद कैदियों तक सामान पहुंचाने से पहले उसकी जांच की जाती है लेकिन कुछ जेल प्रहरियों की कैदियों से तगड़ी सेटिंग होती है। हर चीज के यहां रेट तय है और कैदियों को प्रहरियों द्वारा प्रतिबंधित चीजें भी मुहैया करा दी जाती है पूर्व में भी ऐसे मामले पकड़े जा चुके है।