नैनपुर के चिरईडोंगरी साहू मोहल्ला स्थित सार्वजनिक तालाब की घटना
मंडला : बम्हनी थाना के अंतर्गत तालाब में डूबने से दो बालकों की मौत हो गई। घटना से पूरे ग्राम में मातम का माहौल है। बताया गया कि चिरईडोंगरी रेलवे के साहू मोहल्ला स्थित सार्वजनिक तालाब में साहू मोहल्ला के ही दो बच्चे नहाने गए हुए थे। नहाने समय दोनों बालक गहरे पानी में चले गए। पानी में डूबने के कारण दोनों बालक की मौत हो गई।
जानकारी अनुसार स्थानीय लोगों ने परिजनों को दोनों बालक ओम साहू पिता मानसिंह साहू, योगेश साहू पिता अशोक साहू दोनो की उम्र लगभग 8 साल के डूबने की सूचना दी। जिसके बाद घटना स्थल तालाब से बालकों को किसी तरह बाहर निकाला गया और दोनो बालकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरईडोंगरी ले जाया गया। बताया गया कि स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक ना होने के कारण बालकों को नैनपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया।
बताया गया कि गंभीर अवस्था में दोनों बालकों को चिरईडोगरी स्वास्थ्य केन्द्र से नैनपुर सिविल अस्पताल लगाया जब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों बालकों का चिकित्सक ने जांच परीक्षण किया, जिसमें एक बालक की मौत हो चुकी थी। वहीं दूसरे बालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस इस हादसे की अग्रिम कार्रवाई कर रही है।