अतिवृष्टि से बांध पानी से लबालब, प्रशासन की पानी से दूर रहने की अपील

मुरैना, 14 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में स्थित तीन बांधों के अतिवृष्टि के कारण पानी से लबालब होने के बाद प्रशासन ने ग्रामीणों से पानी से दूर रहने और रपटों को पार नहीं करने की अपील की है।

सूत्रों के अनुसार जिले के तीनों बांध कोतवाल, पिलुआ और पगारा इस समय पानी से लबालब हैं। बांधों के गेट खुलने के कारण नदी, नाले भी उफान पर हैं। वहीं रपटों के ऊपर से पांच से छह फीट पानी ऊपर बह रहा है। कई गांवों का एक-दूसरे से संपर्क पूरी तरह से कटा हुआ है।

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे नदी नालों के समीप न जाएं और रपटों को पार न करें।

जानकारी के अनुसार ग्वालियर के तिघरा बांध के गेट खुलने से भी मुरैना की नदियों में पानी बढ़ गया है। वहीं क्वारी नदी के रपटों पर पानी पांच से छह फीट ऊपर गह रहा है।

मुरैना अतिरिक्त कलेक्टर सीवी प्रसाद ने नागरिकों से अपील की है कि वे नदी नालों के समीप न जाएं और रपटों को पार न करें।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने बाढ़ जैसी स्थिति बनने पर उससे निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Next Post

चंबल, सिंध उफान पर, भिंड के 63 गांवों में अलर्ट

Sat Sep 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भिंड, 14 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड जिले में सिंध नदी की बाढ़ के बाद अब चंबल नदी भी उफान पर होने के कारण जिले के लगभग 60 से भी ज्यादा गांवों में अलर्ट जारी किया गया […]

You May Like