रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त दो पनडुब्बी जब्त

ग्वालियर। खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ जिले में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस कड़ी में खनिज विभाग की टीम ने जिले की भितरवार तहसील के मोहनगढ़ में छापामार कार्रवाई कर रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त दो पनडुब्बियाँ जब्त की हैं।

जिला खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया ने बताया कि जब्त की गईं पनडुब्बियों को नष्ट करने की कार्रवाई की गई है। साथ ही रेत के अवैध उत्खनन में संलग्न व्यक्ति के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। खनिज अधिकारी ने बताया कि अवैध उत्खनन कर्ता मौके से भाग गया था।

Next Post

कांग्रेस के आधा सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता

Thu Mar 28 , 2024
*कांग्रेस के आधा सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यत* ग्वालियर। आराधना गार्डन में आयोजित हेमू कालानी मंडल के मंडल सम्मेलन में कांग्रेस के आधा सैकड़ा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए। भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी की मौजूदगी में कांग्रेस के आधा सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। […]

You May Like