कई सालों पुराना घंटाघर स्थित हाकगंज बरंडा गिरा, रात्रि में बिना अनुमति के पोकलेन मशीन से काम रहे चालक जितेंद्र बुरी तरह घायल,टला बड़ा हादसा, परिचालक सुरक्षित

*जिपं सीईओ,एसपी सहित तत्काल पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा*

 

नवभारत, दमोह.100 साल से अधिक शहर का पुराना जाना-माना हाकगंज बरांडा रात करीब 10:15-10:20 बजे के बीच गिर जाने पर बड़ी घटना होने से टल गई. लेकिन पोकलेन मशीन चालक जितेंद्र पिता बहादुर लोधी 22 व सुनील पिता सत्यमान लोधी 18 परिचालक दोनों निवासी हरईया थाना कैमोर कटनी जिले के बताए गए. जिनमें चालक जितेंद्र को सिर व पैर में गंभीर चोट आने पर इलाज जारी है. बता दे कि सोनू स्वप्निल जैन द्वारा बिना परमिशन के माल बनाने का काम किया जा रहा था, जहां ऐतिहासिक धरोहर को विगत दिनों से पोकलेन मशीन से छेड़खानी की जा रही थी, जिससे ऐतिहासिक धरोहर बरांडा पूरी तरह से जर्जर हो गया और अचानक काम के दौरान गिर गया, जिससे बड़ी घटना होने से टल गई. कलेक्टर प्रभार संभाले जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी मौके पर पहुंचे और मौके पर मौजूद अधिकारी और लोगों से विस्तार से जानकारी ली. घटना की जानकारी को देखते हुए तत्काल तीन-चार 108, एसडीआरएफ टीम के अलावा पुलिस प्रशासन भी अपनी-अपनी व्यवस्थाओं के साथ मौके पर पहुंचे और एक घायल को निकलवा कर तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया. जैसे ही यह बरांडा गेट गिरने की खबर शहर वासियों को लगी तो तत्काल वह भी पहुंचे और हुजूम लगाकर देखते रहे. सीईओ और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तत्काल एसडीईआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर जेसीबी मशीन बुलाकर गिरे बरांडा का मलवा निकलवाया और चेक कराया गया. कि कोई और व्यक्ति दबा तो नहीं है. इस दौरान एडीएम मीना मसराम, एएसपी संदीप मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर सौरभ गंधर्व, एसडीएम प्रभार संभाले एमके चौरसिया, तहसीलदार मोहित जैन, नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी, सीएसपी अभिषेक तिवारी, कपिल खरे शहरीकरण, नगरपालिका से मेघ तिवारी, सीएमओ प्रभार रितु पुरोहित, टीआई कोतवाली आनंद सिंह ठाकुर, टीआई रावेंद्र सिंह बागरी, नाइट गस्त ऑफिसर हटा टीआई मनीष कुमार, मगरोन थाना प्रभारी ब्रजलाल पटैल, एएसआई रमाशंकर मिश्रा, राजस्व निरीक्षक अभिषेक जैन, एसडीईआरएफ/होमगार्ड प्लाटून कमांडर योगेंद्र विश्वकर्मा और भी पुलिस बल मौजूद रहा. इसके बाद रविवार सुबह पुनः पुलिस प्रशासन पहुंचा और हादसा स्थल पर बैरिकेट्स लगाकर सील किया गया और आसपास की दुकानों, घरों को खाली कराया. कलेक्टर दमोह सुधीर कुमार कोचर अवकाश पर होने के कारण जल्दी वापस लौट कर दमोह पहुंचे और सर्वप्रथम रविवार दोपहर हादसा स्थल पहुंचकर बारीकी से हादसे की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

*कलेक्टर ने यह दिए जांच के निर्देश*

ऐतिहासिक धरोहर बरण्डा गेट गिर जाने की घटित घटना की पुनरावृति को रोकने के उद्देश्य से कलेकटर श्री कोचर ने निर्देश जारी किए. कि समस्त पुरातत्व एवं ऐतिहासिक धरोहर/इमारतों/भवनों को चिन्हित किया जाकर उनके आस-पास अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही 30 जून 2024 तक सुनिश्चित करने के निर्देश. ऐतिहासिक धरोहर/भवनों के आसपास जो भवन हैं उनके निकटस्थ क्षेत्रों में निर्माण कार्य प्रारंभ के पूर्व अपर कलेक्टर दमोह की लिखित अनुमति अनिवार्य होगी.ऐतिहासिक धरोहर बरण्डा गेट को मूल रुप में स्थापित कर निर्माण कार्य पूर्ण किया जाये.वर्षा ऋतु नजदीक होने से 31 मई 2024 तक जिले के सभी क्षतिग्रस्त/खतरनाक भवनों को चिन्हित किया जाये तथा जहां आवश्यक हो ऐसे भवनों को गिराने की कार्यवाही की जाये.वरण्डा गेट के आस-पास के क्षेत्र में अतिक्रमण को चिन्हित कर उक्त संपूर्ण क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही आगामी 07 दिवस के भीतर की जाये.

Next Post

कई सालों पुराना घंटाघर स्थित हाकगंज बरांडा गिरा, रात्रि में बिना अनुमति के पोकलेन मशीन से काम रहे चालक जितेंद्र बुरी तरह घायल,टला बड़ा हादसा, परिचालक सुरक्षित

Sun May 19 , 2024
*जिपं सीईओ,एसपी सहित तत्काल पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा*   नवभारत, दमोह.100 साल से अधिक शहर का पुराना जाना-माना हाकगंज बरांडा रात करीब 10:15-10:20 बजे के बीच गिर जाने पर बड़ी घटना होने से टल गई. लेकिन पोकलेन मशीन चालक जितेंद्र पिता बहादुर लोधी 22 व सुनील पिता सत्यमान लोधी 18 […]

You May Like