शारजाह 14 अक्टूबर (वार्ता) महिला टी-20 विश्वकप में सोमवार को होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान की न्यूजीलैंड पर जीत भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के साथ कल हुए मैच में भारत की हार के बाद न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में प्रवेश बेहद सरल हाे गया है और उसे आज शाम दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले ग्रुप ए के मुकाबले में जीत की जरुरत है। वहीं पाकिस्तान की जीत भारत को सेमीफाइनल का टिकट दिला सकती हैं।
न्यूजीलैंड को इस विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि उसके बाद न्यूजीलैंड ने श्रीलंका पर आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया चार मैचों जीत के साथ आठ अंक हासिल कर शीर्ष पर है। वहीं भारत चार मैचों में दो जीत दो हार के साथ चार अंक के साथ दूसरे तथा न्यूजीलैंड के तीन मैच में दो जीत के साथ चार अंक है और वह तीसरे स्थान पर है।