इंदौर: कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात हादसे में एक नाबलिग लड़की की मौत हो गई. 16 साल की नाबालिग लड़की तीसरी मंजिर पर कपड़े सूखाने गई थी, इसी बीच उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिर गई. परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि भूरी टेकरी में शनिवार की दे रात हादसा हुआ. यहां रहने वाले रामेश्वर बडग़ुर्जर ने पुलिस को बताया कि उनकी 16 वर्षीय पायल बेटी के साथ हादसा हुआ है, वह मोहल्लें वालों के साथ औमकारेश्वर गई मुर्ती विसर्जन करने गई थी.
इसके बाद घर आकर देर रात छत पर गिले कपड़े सूखाने पहुंची थी, इसी दौरान वह बालकनी से नीचे झांक रही थी, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया, और वह निचे गिर गई. बिल्डिंग के लोगों ने कुछ गिरने की आवाज सुनी इस पर उन्होंने बाहर आकर देखा तो पायल घायल अवस्था में पड़ी हुई थी. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी हमें दी, हम उसे लेकर एमवाय अस्पताल गए थे, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कनाडिय़ा पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.