अवैध पटाखों/आतिशबाजी में लिप्त व्यक्तियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही

नवभारत न्यूज

दमोह. एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी,एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में व एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन के निर्देशन में सपूर्ण जिले में अवैध पटाखों/आतिशबाजी में लिप्त व्यक्तियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत हटा थाना टीआई मनीष कुमार के द्वारा हटा थाना क्षेत्र के गौरीशंकर वार्ड में सूचना मिलने पर टीम गठित कर छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें विनय पिता पुरषोत्तम तंतवाय निवासी कमला नेहरू वार्ड की गोदाम से अवैध पटाखों के 35 कार्टून एवं प्रेमवती असाटी पति कृष्ण कुमार असाटी निवासी कमला नेहरू वार्ड की गोदाम से 17 नग कार्टून अवैध पटाखों के जप्त किए गए हैं। दोनों पटाखा व्यापारियों के पास से कोई वैध दस्तावेज या लाइसेंस नहीं पाया गया जिनके विरुद्ध धारा 287 288 एवं विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9 (ख) के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है। कुल 52 नग कार्टून कीमत 175000 रुपए बताया जा रहा है.

Next Post

ज्वेलर्स और किराना दुकान में हुई चोरी का खुलासा

Sat Oct 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज दमोह। बटियागढ़ थाना के बस स्टैंड के पास ज्वेलर्स और किराना दुकान में हुई चोरी का खुलासा किया गया,पथरिया एसडीओपी रघु केसरी व टीआई नेहा गोस्वामी ने प्रेस-कांफ्रेंस कर जानकारी दी. Total 0 Shares Facebook […]

You May Like

मनोरंजन