ग्वालियर। लायंस क्लब ग्वालियर सिटी द्वारा हृदय संबंधी रोगों की चिकित्सा के लिए नि:शुल्क मैडिकल कैंप 13 अक्टूबर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक हजीरा सिविल हॉस्पिटल किला गेट रोड पर किया जाएगा। कार्यक्रम के कन्वीनर शिवशंकर अग्रवाल ने बताया कि इस कैंप में डॉक्टर नवीन भामरी, डीएम (कार्डियोलॉजी) उपस्थित रहेंगे।
यह मेडिकल कैंप हर माह के दूसरे रविवार को सिविल हॉस्पिटल ग्वालियर में आयोजित किया जाएगा। हृदय संबंधी आवश्यक जांच सिविल हॉस्पिटल ग्वालियर में ही नि:शुल्क की जाएंगी। पंजीयन कैंप में उपचार हेतु मोबाईल नं. 9826242274 एवं 9425110594 पर कॉल कर अपना पंजीयन कराया जा सकता है।
लॉयन्स क्लब ग्वालियर सिटी द्वारा विगत 13 वर्षों से रक्त संबंधी उपचार हेतु प्रत्येक माह के तृतीय रविवार को एक कैंप का आयोजन आरोग्यधाम सिटी सेन्टर पर किया जाता है। जिसमें डॉ. दिनेश भूरानी जो कि राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट दिल्ली में डायरेक्टर है, प्रतिमाह ग्वालियर आकर नि:शुल्क परामर्श देते है एवं इस कैंप में न सिर्फ ग्वालियर शहर वरन् दूर-दूर से मरीज आते है तथा कैंप का लाभ उठाते हैं।
इस अवसर पर दिलीप नत्थानी, हेमेन्द्र तिवारी, संजीव निगोतिया, प्रदीप अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, रामकिशन सिंघल, प्रदीप शर्मा, शिवशंकर अग्रवाल, ब्रजेश, मीडिया प्रभारी प्रदीप अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।