जबलपुर। मदमहल थाना अंतर्गत मुख्य रेल्वे स्टेशन के बाहर प्लेटफार्म नंबर 1 के बाहर एक युवक की लाश पड़ी मिली। मृतक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
एएसआई प्रमोद पांडे ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे मुख्य रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर लाश मिली। मृतक के शरीर में चोट के निशान नहीं है। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मर्ग कायम कर शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी हैं। मृतक के हाथ में अंग्रेजी में मुकेश गुदा हुआ है। पुलिस का कहना है कि मौत कैस हुई इसका पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।