तोप का गोला फटने से दो अग्निवीरों की मौत, सेना ने दिये जांच के आदेश

नयी दिल्ली 11 अक्टूबर (वार्ता) सेना के दो अग्निवीरों की फायरिंग अभ्यास के दौरान तोप का गोला फटने के कारण मौत हो गयी , सेना ने इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिये हैं।

यह दुर्घटना गुरूवार दोपहर उस समय हुई जब अग्निवीर महाराष्ट्र में नासिक के निकट देवलाली फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास कर रहे थे। अभ्यास के दौरान दुर्भाग्य से तोप का एक गोला दुर्घटनावश फट गया जिससे दो अग्निवीर बुरी तरह घायल हो गये। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गयी।

सेना की दक्षिणी कमान ने दुर्घटना में दो अग्निवीरों गोहिल विश्वराज सिंह और सैकत की मौत की पुष्टि की है। ये दोनों गनर थे। दक्षिणी कमान ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा है कि समूची सेना दोनों बहादुर अग्निवीरों की त्रासद मौत पर गहरा दुख व्यक्त करती है और दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। सेना के अनुसार ये दोनों हैदराबाद स्थित आर्टिलरी सेंटर से देवलाली प्रशिक्षण के लिए आये थे। कमान ने कहा है कि इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिये गये हैं।

Next Post

एलन ने पेश की चालकरहित टेस्ला रोबो टैक्सी

Fri Oct 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कैलिफ़ोर्निया 11 अक्टूबर (वार्ता) टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने बरबैंक, कैलिफ़ोर्निया में लंबे समय से प्रतीक्षित रोबोटैक्सी,साइबरकैब पेश किया है जिसमें न तो स्टीयरिंग है और न ही पैडल। ये टेल्सा की फ्यूचर तकनीक पर आधारित […]

You May Like