राज्यों को 1.78 लाख करोड़ रुपये जारी

राज्यों को 1.78 लाख करोड़ रुपये जारी

नयी दिल्ली 10 अक्टूबर (वार्ता) केंद्र सरकार ने 10 अक्टूबर को राज्य सरकारों को 1,78,173 करोड़ रुपये का कर हस्तांतरण जारी किया है जबकि सामान्य मासिक हस्तांतरण 89,086.50 करोड़ है। इसमें अक्टूबर 2024 में देय नियमित किस्त के अलावा एक अग्रिम किस्त भी शामिल है।

वित्त मंत्रालय ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह रिलीज आगामी त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए और राज्यों को पूंजीगत खर्च में तेजी लाने और उनके विकास/कल्याण संबंधी व्यय को वित्तपोषित करने में सक्षम बनाने के लिए है।

अक्टूबर 2024 के लिए केंद्रीय करों और शुल्कों की शुद्ध आय में से राज्यों की जारी राशि इस प्रकार है। आंध्र प्रदेश

7,211 करोड़ रुपये, अरुणाचल प्रदेश 3,131 करोड़ रुपये, असम 5,573 करोड़ रुपये, बिहार 17,921 करोड़ रुपये,

छत्तीसगढ़ 6,070 करोड़ रुपये, गोवा 688 करोड़ रुपये, गुजरात 6,197 करोड़ रुपये, हरियाणा 1,947 करोड़ रुपये, हिमाचल प्रदेश 1,479 करोड़ रुपये, झारखंड 5,892 करोड़ रुपये, कर्नाटक 6,498 करोड़ रुपये, केरल 3,430 करोड़ रुपये, मध्य प्रदेश 13,987 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र 11,255 करोड़ रुपये, मणिपुर 1,276 करोड़ रुपये, मेघालय 1,367 करोेड़ रुपये, मिजोरम 891 करोड़ रुपये, नागालैंड 1,014 करोड़ रुपये, ओडिशा 8,068 करोड़ रुपये, पंजाब 3,220 करोड़ रुपये, राजस्थान 10,737 करोड़ रुपये, सिक्किम 691 करोड़ रुपये, तमिलनाडु 7,268 करोड़ रुपये, तेलंगाना 3,745 करोड़ रुपये, त्रिपुरा 1,261 करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश 31,962 करोड़ रुपये, उत्तराखंड 1,992 करोड़ रुपये और पश्चिम बंगाल 13,404 करोड़ रुपये है।

Next Post

अदाणी के सात हवाई अड्डों पर थालेस स्मार्ट डिजिटल प्लेटफॉर्म

Thu Oct 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 10 अक्टूबर (वार्ता) यूरोपीय कंपनी थालेस अदाणी समूह के परिचालन वाले सात भारतीय हवाई अड्डों पर एक स्मार्ट डिजिटल प्लेटफॉर्म लगायेगा जो हवाई अड्डे के समग्र प्रबंधन, सुरक्षा और यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के […]

You May Like