डरबन 08 नवंबर (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को पहले टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस के बाद उन्होंने बताया कि रीजा हेंड्रिक्स बीमार हैं इसलिए वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
वही भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह भी अगर टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करने फैसला करते।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारतीय टीम:- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, अवेश खान और वरुण चक्रवर्ती।
दक्षिण अफ्रीका टीम:- रयान रिकलटन (विकेटकीपर), एडेन मारक्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हाइनरिक क्लासन, डेविड मिलर, पार्ट्रिक क्रूगर, मार्को यानसन, एंडिले सिमलेन (डेब्यू), गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज और एन पीटर।