सबको मिठाई खिलाएं पर शुगर न हो: रामकृष्ण

 राहुल गांधी के जलेबी वाले बयान पर तंज

जबलपुर: हरियाणा के कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान से जलेबी पर शुरू हुई चर्चा खत्म नहीं हो रही है इस बयान पर घमासान मचा हुआ है।  अब जबलपुर पहुुंचे  मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष   रामकृष्ण कुसमरिया ने बयान देते हुए राहुल पर तंज कसा है उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि राहुल सबको मिठाई खिलाएं बस राहुल गांधी इतना ध्यान रखें कि लोगों को शुगर न होने पाए।

मंगलवार को जबलपुर में मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग से संबंधित कार्यों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के सभी कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें छात्रवृत्ति राशि वितरण, मेधावी छात्रवृत्ति योजना, सिविल सेवा में प्रोत्साहन राशि, छात्र गृह योजना, ओबीसी छात्रावास, रोजगार एवं प्रशिक्षण, स्वरोजगार आदि योजनाओं के साथ अन्य विभागों द्वारा किये जाने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा भी की गई। इस दौरान श्री कुसमरिया ने विशेष रूप से कहा कि रोजगार और प्रशिक्षण पर जोर देने के साथ ही योजनाओं की जानकारी सभी को पहुंचायें ताकि वे योजनाओं का लाभ ले सकें।
सुरक्षा है तो सब कुछ, जनता समझदार
मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया ने यह भी बयात दिया कि हरियाणा में हमारी सरकार वापिस हो गई है इससे बड़ी खुशी की और क्या बात होगी। जम्मू कश्मीर में भी हम जीत मानकर चल रहे है यहां 28 सीटे हमनें जीती है। ये अच्छी बात है विकास होगा तो देश सुरक्षित रहेगा आतंकवाद नहीं होगा अब जनता समझदार है। सबसे पहले जनता की सुरक्षा होगी सुरक्षा है तो सब कुछ है।
रांझी को बंदर मुक्त क्षेत्र बनाएंगे
बैठक के बाद मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मेट्रिक छात्रावास रांझी में बंदरों का आतंक है अत: उस क्षेत्र को बंदर मुक्त क्षेत्र बनाने की कार्यवाही की जाये।  छात्रावासों में जहां-जहां रिपेयरिंग की आवश्यकता है वहां मरम्मत करायें, जहां रसोईया नहीं है वहां रसोईया की व्यवस्था करें, साथ ही पानी, बिजली व अन्य आवश्यक सुविधायें सुनिश्चित करें।

Next Post

मैहर वादय व्रंद्य की रचना से हुई संगीत सभा कि शुरूआत

Wed Oct 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 50वां उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह मैहर का भव्य शुभारंभ सतना: मैहर में प्रतिवर्ष होने वाले ख्यातिलब्ध उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह का 50वां आयोजन बड़े ही धूमधाम से मैहर स्टेडीयम में प्रारंभ हुआ। समारोह की पहली सभा में […]

You May Like

मनोरंजन