12 प्रतिष्ठानों पर खाद्य अमले का छापा

तीन बिना पंजीयन के हो रहे थे संचालित

जबलपुर: नवरात्रि के अवसर पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच, मिलावट पर शिकंजा कसने  खाद्य सुरक्षा प्रशासन, नगर निगम की टीम ने सोमवार को अहिंसा चौंक विजयनगर स्थित चौपाटी स्थित लगभग एक दर्जन प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। इस दौरान तीन प्रतिष्ठानों पर बिना खाद्य पंजीयन के खाद्य कारोबार पाए गए।  दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव,संजय कुमार गुप्ता श्रीमती सारिका दीक्षित शामिल रहे।
  यहां मिली गंदगी, काटे चालान
विजयनगर चौपाटी के नगर निगम के सुपरवाइजर मनोज रजक ज्वाला कुल 7 नेमा चाट, चित्रांश पॉइंट, श्री साईं चाट एंड चाइनीज सेंटर, श्री साईं पावभाजी एंड दावेली, विकी मसाल डोसा, माउंट एवरेस्ट मोमोज, श्री साईं पिज्जा के स्वच्छता संबंधी कमियां के चलते चालान काटे गए हैं।

Next Post

किसान सभा एवं आदिवासी एकता महासभा ने किया आंदोलन

Tue Oct 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: मध्य प्रदेश किसान सभा एवं आदिवासी एकता महासभा का दो दिवसीय आंदोलन आज से शुरू हुआ। बाढ़ से हुई खराब फसल के मुआवजे और बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त मकानों की जगह पक्के मकान बनाने, आवारा पशुओ […]

You May Like