ट्यूनिस, 8 अक्टूबर (वार्ता) ट्यूनीशिया में रविवार को हुये राष्ट्रपति चुनाव में 90.69 प्रतिशत वोट हासिल करने के बाद, प्रारंभिक नतीजों से पता चला है कि राष्ट्रपति कैस सईद दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुने गए हैं। देश के चुनाव के लिए स्वतंत्र उच्च प्राधिकरण (आईएसआईई) ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।
आईएसआईई के अध्यक्ष फारूक बाउस्कर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “प्रारंभिक परिणामों के अनुसार श्री सईद को 2,438,954 अनुकूल वोट मिले।”
श्री बाउस्कर ने कहा, “जहां तक उम्मीदवार अयाची ज़म्मेल की बात है, उन्होंने 7.35 प्रतिशत वोट हासिल किए, जबकि तीसरे उम्मीदवार ज़ौहैर माघज़ौई को 1.97 प्रतिशत वोट मिले।”
श्री बाउस्कर ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम नतीजे 9 नवंबर तक घोषित किए जाएंगे।
ट्यूनीशिया में हर पांच साल में राष्ट्रपति चुनाव होते हैं और 66 वर्षीय श्री सईद 2019 में उनके चुनाव के बाद इस पद पर है।