पश्चिमी सूडान में विस्थापितों के शिविर पर अर्धसैनिक बलों की गोलाबारी में 7 की मौत

खार्तूम, 8 अक्टूबर (वार्ता) पश्चिमी सूडान के उत्तरी दारफुर राज्य के एल फशर में विस्थापित व्यक्तियों के शिविर पर अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के तोपखाने हमले में कम से कम सात लोग मारे गए और 59 अन्य घायल हो गए। एक स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

उत्तरी दारफुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक इब्राहिम खातिर के अनुसार, अबू शौक शिविर पर हमला दो दिनों तक चला, जिसमें रविवार को दो और सोमवार को पांच और मौतें हुईं। फोन पर बात करते हुए खतीर ने कहा कि रविवार की बमबारी में 20 लोग घायल हो गए, इसके बाद सोमवार को 39 लोग घायल हो गए।

एक गैर-सरकारी संगठन, सूडानीज़ डॉक्टर्स नेटवर्क ने नागरिक क्षेत्रों पर गोलाबारी की निंदा करते हुए कहा कि इससे “विस्थापितों और नागरिकों की पीड़ा और बढ़ गई है, जो पहले से ही शहर पर लगाए गए घेराबंदी के तहत गंभीर परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं।”

सूडानी सशस्त्र बल (एसएएफ) और आरएसएफ के बीच 10 मई से अल फशर में लड़ाई चल रही है। यह शहर अबू शौक सहित विस्थापित व्यक्तियों के लिए तीन शिविरों की मेजबानी करता है और यहां लगभग 15 लाख लोगों के घर है, जिनमें से 8 लाख आंतरिक रूप से विस्थापित हैं।

Next Post

भाजपा को जम्मू-कश्मीर, ​हरियाणा में जीत का भरोसा

Tue Oct 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर, 06 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर एवं हरियाणा दोनों जगह विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने का भरोसा जताया है। ​ह​रियाणा ​विधानसभा चुनाव के मतदान संपन्न होने के बाद कल देर शाम आये […]

You May Like