टीबी रोगियों को मासिक सहायता 500 से बढ़ाकर 1000 रुपए

नयी दिल्ली 07 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को टीबी उन्मूलन की नि-क्षय पोषण योजना के अंतर्गत सभी टीबी रोगियों के लिए मासिक सहायता मौजूदा 500 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 1000 रुपए प्रति माह करने की घोषणा की।

श्री नड्डा ने यहां कहा कि सरकार ने सभी टीबी रोगियों के लिए पोषण सहायता के रूप में नि-क्षय पोषण योजना के लिए 1040 रुपए करोड़ के अतिरिक्त आवंटन को मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएमटीबीएमबीए) के अंतर्गत नि-क्षय मित्र पहल के दायरे में टीबी रोगियों के परिवार के सदस्यों तक विस्तारित करने का भी निर्णय लिया है। इससे सभी टीबी रोगियों को अब नि-क्षय पोषण योजना के तहत 3,000 रुपए से 6,000 रुपये तक का पोषण सहयोग मिलेगा। एक वर्ष में सभी 25 लाख टीबी रोगियों को लाभ मिलेगा।

श्री नड्डा ने कहा कि इस कदम से केंद्र सरकार पर लगभग 1,040 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, जिसे केंद्र और राज्यों के बीच 60-40 के आधार पर साझा किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि निक्षय पोषण योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से अब तक 1.13 करोड़ लाभार्थियों को 3,202 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं।

Next Post

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर

Mon Oct 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मंगलवार, 08 अक्टूबर, 2024 को खुलेगा, प्राइस बैंड ₹92/- से ₹95/- प्रति इक्विटी शेयर निर्धारित किया गया है प्राइस बैंड ₹92/- ₹95/- प्रति इक्विटी शेयर, जिसकी फेस वैल्यू ₹5/- प्रत्येक (“इक्विटी शेयर”) बिड/ऑफर खुलने की तारीख – […]

You May Like