प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति के पन्ना के सकरिया एयरपोर्ट का हुआ व औपचारिक शुभारंभ

पन्ना ब्यूरो

जिले के सकरिया एयरपोर्ट का शुभारंभ नवरात्रि के शुभ मुहूर्त पर किया गया। इस ऐतिहासिक एयरपोर्ट को 99 साल की लीज पर रुद्र प्रताप सिंह को दिया गया है, जिनके पास लगभग 200 निजी प्लेन होने की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार,मंत्रोच्चार और पूजन के साथ एयरपोर्ट पर अपने निजी प्लेन की लैंडिंग कर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। यह समारोह बहुत सादगी के साथ आयोजित किया गया, जिसमें केवल 5 से 6 लोग ही उपस्थित थे। जिसमें न तो जिले के कोई प्रशासनिक अधिकारी और न ही जिले के कोई जनप्रतिनिधि। यह शुभारंभ जिले भर मे चर्चा का विषय बना हुआ है। आखिर गुपचुप तरीके से कैसे शुभारंभ हो गया। सकरिया एयरपोर्ट पन्ना जिले का ऐतिहासिक एयरपोर्ट है, जो आजादी से पहले भी कार्यरत था। उस समय यहाँ पर विमान आते-जाते थे, परंतु बाद में इसे बंद कर दिया गया। शुभारंभ के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति ने कई सवाल खड़े किए हैं। पहले भी सकरिया एयरपोर्ट को लेकर कुछ विवाद सामने आए थे। इतिहास की बात करें तो,सकरिया एयरपोर्ट पर पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और कई राजाओं-महाराजाओं के विमानों की लैंडिंग हुई है। अब एक बार फिर से इसे चालू किया गया है, जिससे पन्ना के लोगों में उत्साह है।

Next Post

मन्दिर का जीर्णोद्धार कराने के लिए मन्दिर और मूर्ति चुराये....

Sun Oct 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email * कुसमी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मन्दिर एवं मूर्ति चोरों के खुलासे से मामले में नई बात आई सामने नवभारत न्यूज कुसमी 6 अक्टूबर। जिले के आदिवासी अंचल कुसमी में मंदिर की चोरी करने वाले आरोपियों […]

You May Like