पन्ना ब्यूरो
जिले के सकरिया एयरपोर्ट का शुभारंभ नवरात्रि के शुभ मुहूर्त पर किया गया। इस ऐतिहासिक एयरपोर्ट को 99 साल की लीज पर रुद्र प्रताप सिंह को दिया गया है, जिनके पास लगभग 200 निजी प्लेन होने की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार,मंत्रोच्चार और पूजन के साथ एयरपोर्ट पर अपने निजी प्लेन की लैंडिंग कर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। यह समारोह बहुत सादगी के साथ आयोजित किया गया, जिसमें केवल 5 से 6 लोग ही उपस्थित थे। जिसमें न तो जिले के कोई प्रशासनिक अधिकारी और न ही जिले के कोई जनप्रतिनिधि। यह शुभारंभ जिले भर मे चर्चा का विषय बना हुआ है। आखिर गुपचुप तरीके से कैसे शुभारंभ हो गया। सकरिया एयरपोर्ट पन्ना जिले का ऐतिहासिक एयरपोर्ट है, जो आजादी से पहले भी कार्यरत था। उस समय यहाँ पर विमान आते-जाते थे, परंतु बाद में इसे बंद कर दिया गया। शुभारंभ के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति ने कई सवाल खड़े किए हैं। पहले भी सकरिया एयरपोर्ट को लेकर कुछ विवाद सामने आए थे। इतिहास की बात करें तो,सकरिया एयरपोर्ट पर पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और कई राजाओं-महाराजाओं के विमानों की लैंडिंग हुई है। अब एक बार फिर से इसे चालू किया गया है, जिससे पन्ना के लोगों में उत्साह है।