कमला नगर में 3 साल की बच्ची से रेप का मामला
भोपाल, 5 अक्टूबर. कमला नगर इलाके में साढ़े तीन साल की बच्ची से हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपी टीचर के खिलाफ शनिवार को विशेष अपर सत्र न्यायाधीश सुनील दंडोतिया की कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी गई. घटना के 22वें दिन 360 पेज की चार्जशीट पेश की गई है. आरोपी के मोबाइल फोन और सीसीटीवी कैमरों को कुछ फुटेज अभी सायबर लैब में हैं. उनकी रिपोर्ट आने पर आरोपी पर धाराएं बढ़ सकती हैं. जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाली साढ़े तीन साल की बच्ची एक निजी स्कूल में नर्सरी में पढ़ती थी. उसी स्कूल में पदस्थ आईटी टीचर कासिम रेहान ने बच्ची के साथ गलत हरकत की थी. बच्ची को तकलीफ होने पर जब उसे डाक्टर के पास ले जाया गया तो गलत हरकत होने की पुष्टि हुई. उसके बाद मां ने कमला नगर थाने जाकर आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था. इस घटना को लेकर कई संगठनों ने स्कूल के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन भी किया था, जिसके बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई थी. एसआईटी ने पीडि़त बालिका, उसके परिजनों, स्कूल के स्टाफ समेत अनेक लोगों के बयान दर्ज किए थे. सीडब्ल्यूसी से सपोर्ट पर्सन की सहायता ली गई थी. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद शनिवार को 360 पेज की चार्जशीट कोर्ट में पेश की गई. आरोपी के मोबाइल में कुछ पोर्न वीडियो भी मिले थे, जिनकी जांच के लिए मोबाइल को सायबर सेल भेजा गया है. फोरेंसकि जांच में मोबाइल के अंदर बच्चों से जुड़े वीडियो मिलते हैं तो आरोपी और भी धाराएं बढ़ाई जाएंगी.