जम्मू, (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आलाकमान ने 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद केंद्र शासित प्रदेश में सरकार गठन पर विचार-विमर्श करने के लिए जम्मू-कश्मीर के प्रमुख नेताओं को राष्ट्रीय राजधानी में बुलाया है।
पार्टी सूत्रों ने कहा, “जम्मू-कश्मीर भाजपा नेताओं को पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली बुलाया गया है।”
उन्होंने कहा कि श्री नड्डा विधानसभा चुनावों पर फीडबैक लेंगे और जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए आगे की रणनीति बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर इकाई के 13 शीर्ष नेता शनिवार को बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। ये नेता पार्टी चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री जी कृष्ण रेड्डी, राम माधव, जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुघ, सह प्रभारी आशीष सूद, जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना, कार्यकारी अध्यक्ष सत शर्मा, अशोक कौल (महासचिव संगठन), डॉ. देवेंदर मन्याल , सुनील शर्मा और विबोध गुप्ता (महासचिव), पूर्व उप मुख्यमंत्री, कविंदर गुप्ता और डॉ. निर्मल सिंह, दरख्शां अंद्राबी और देवेंद्र राणा है।