विधायक अर्चना चिटनिस ने भगवान श्री बालाजी महाराज के दर्शन कर खिंचा रथ

बुरहानपुर। भगवान श्री बालाजी महाराज के रथयात्रा महोत्सव की शुरूआत विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ;दीदीद्ध ने पूजा.अर्चना के साथ आरती कर की। इसके बाद भगवान श्री बालाजी शहर भ्रमण पर निकले। गोविंदा.बालाजीए बालाजी.गोविंदा का उद्घोष के साथ श्रीमती अर्चना चिटनिस और महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने श्रद्धालुओं के साथ भगवान श्री बालाजी महाराज का रथ खिंचा। श्रीमती चिटनिस ने भगवान बालाजी महाराज के समक्ष शीश नवाकर चरण स्पर्श करते हुए क्षेत्र के विकासए सुख.शांति एवं समृद्धि की कामना की।

प्रथम दिवस भगवान श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों तिलक चौराहा, पांडुमल चौराहा,कमल चौक, गांधी चौक, फव्वारा चौक, शाह बाजार होते हुए वापस मंदिर लौटी। इस दौरान भक्तों ने स्थान.स्थान पर भगवान श्री बालाजी महाराज का पुष्प से स्वागत कर पूजा.आरती की। इस अवसर पर मंदिर प्रमुख चंद्रकांत बालाजीवाले, मोहन बालाजीवाले, मुकेश शाह, चिंतामन महाजन,रूद्रेश्वर एंडोल, आशीष भगत,संभाजीराव सगरे,हीरालाल बडग़ुजर,दर्शन पाटिल, विजय राठौर सहित बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान श्री बालाजी महाराज का रथ खिंचा।

Next Post

पुरानी रंजिश में भाई पर खेत में से छिपकर चलाई गोली, कंधे पर लगी 

Fri Oct 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज, बुरहानपुर। छोटे भाई ने मक्के खेत में से छिपकर बड़े भाई पर बंदुक से फायर कर दिया। जिससे बड़े भाई को कंधे के पास गोली लगी। उसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। खास बात […]

You May Like