
शिवपुर, 29 मई मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में छिरवाहा गांव के पास आज ट्रेक्टरों की भिड़ंत में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में पठार रोड़ पर छिरवाहा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे दो ट्रेक्टर टकरा गए।
इसमें से एक ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में छिरवाहा गांव के निवासी गोविन्द्र सिंह लोधी (27) और सेमरी गांव के निवासी बारेलाल लोधी (30) ट्रेक्टर के नीचे दब गए। मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को ट्रेक्टर के नीचे से निकाला। उन्हें पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक रिश्ते में जीजा-साले बताए गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस घटना की जांच कर रही है।