कछपुरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान कुछ रेलगाड़ियाँ रहेंगी प्रभावित

भोपाल, 04 अक्टूबर (वार्ता) रेलवे ने मध्यप्रदेश के कछपुरा रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य करने का निर्णय लिया है, जिसके चलते भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी।

पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा पमरे के जबलपुर मण्डल के जबलपुर-इटारसी रेलखण्ड में कछपुरा रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान भोपाल मंडल से गुजरने वाली गाडी संख्या 05703 जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन 05 से 08 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 05704 नैनपुर-जबलपुर पैसेन्जर ट्रेन 06 से 09 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 05705 जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन 06 से 09 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। संख्या 05706 नैनपुर-जबलपुर पैसेन्जर ट्रेन 06 से 09 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 22187 रानी कमलापति-अधारताल इण्टरसिटी ट्रेन 06 से 09 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। गाडी संख्या22188 अधारताल-रानी कमलापति इण्टरसिटी ट्रेन06 से 09 अक्टूबर तक रहेगी।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 22145 भोपाल-रीवा एक्सप्रेस 06 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 22146 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस 05 और 07 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-कटनी मुड़वारा-बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वैरावल सोमनाथ एक्सप्रेस दिनांक 06, 08 और 09 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 11463 वैरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 06 और 08 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

इसीप्रकार गाड़ी संख्या 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस 05 से 08 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 05 एवं 08 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

 

Next Post

कुपवाड़ा में बारूदी सुरंग विस्फोट में दो सैनिक घायल

Fri Oct 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर, 04 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक संदिग्ध बारूदी सुरंग विस्फोट में दो सैनिक घायल हो गये। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि विस्फोट त्रेहगाम में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तड़के करीब तीन बजे […]

You May Like

मनोरंजन