श्रीनगर, 04 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक संदिग्ध बारूदी सुरंग विस्फोट में दो सैनिक घायल हो गये।
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि विस्फोट त्रेहगाम में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तड़के करीब तीन बजे तब हुआ, जब सैनिक इलाके में गश्त कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘विस्फोट में सेना के 19 सिख रेजीमेंट का एक हवलदार और एक नायक घायल हो गए। दोनों घायलों को कुपवाड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’
अधिकारियों ने बताया कि अब दोनों की हालत स्थिर है।