इंदौर: पुलिस ने महू-पीथमपुर रोड से एक बाइक पर सवार दो भाइयों को 3 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की बाइक भी जब्त कर ली है. दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.किशनगंज पुलिस ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महू पीथमपुर रोड पर स्थित कॉसमॉस कॉलोनी के मुख्य गेट पर दो सगे भाई गांजे की डिलेवरी लेकर पहुंच रहे है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वहां कॉलोनी के गेट पर हिरो होंडा स्पेलेंडर पर खड़े महू के राजमोहल्ला में रहने वाले दोनों भाईयों 32 वर्षीय राहुल पिता गोरेलाल व 34 वर्षीय कालू पिता गोरेलाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से 3 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ.
पूछताछ में पता चला कि दोनों सगे भाई है, राहुल पर महू में 21 अपराध पहले से दर्ज है. वहीं कालू पर 6 अपराध दर्ज है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की