हैल्थ कैम्पों में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले शासकीय एवं निजी चिकित्सा संस्थानों के प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह कल

—-

*संभागायुक्त श्री दीपक सिंह करेंगे सम्मानित*

इंदौर, 03 अक्टूबर 2024

संभागायुक्त श्री दीपक सिंह के मार्गदर्शन में इंदौर संभाग के समस्त जिलों में आयोजित वृहद स्तरीय हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया था। इन हेल्थ कैम्पों के माध्यम से बड़ी संख्या में दूरस्थ ग्रामीण अचंल के रहवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला था। इन हेल्थ कैम्पों में शासकीय एवं निजी चिकित्सा संस्थानों द्वारा अपनी सेवाएं दी गई थी। हेल्थ कैम्पों में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सकों, निजी चिकित्सा महाविद्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान समारोह 04 अक्टूबर 2024 को दोपहर 3 बजे एमजीएम मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री सिंह उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित करेंगे।

इस अवसर पर संभाग के समस्त जिलों के कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय इन्दौर, नंदकुमार सिह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खण्डवा, शासकीय आष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय इन्दौर, आयुष महाविद्यालय जिला बुरहानपुर, इंदौर के विभिन्न निजी चिकित्सा संस्थान श्री अरविंदो चिकित्सा महाविद्यालय, इण्डेक्स मेडिकल कॉलेज, एलएनसीटी चिकित्सा महाविद्यालय, कैंसर फांउडेशन, बॉम्बे अस्पताल, अपोलो राजश्री अस्पताल, कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल, शैल्बी अस्पताल, विशेष जुपिटर अस्पताल, मेदांता अस्पताल, चौइथराम अस्पताल, केयर सीएचएल अस्पताल, शंकरा आई अस्पताल, चौइथराम नेत्रालय सहित संभाग के समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, महू (मानपुर), भीकनगांव, सेंधवा, नेपानगर, पंधाना, मनावर, झाबुआ, अलीराजपुर, सांवेर समस्त जिला कार्यक्रम प्रबंधक का सम्मान किया जायेगा।

Next Post

बेसुध हुए व्यक्ति की अस्पताल में मौत 

Thu Oct 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 3 अक्टूबर. अयोध्या नगर में रहने वाले अचानक बेसुध हुए एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद […]

You May Like