महिला सहित आधा दर्जन आरोपियों से करीब 26 किलो गांजा बरामद, उड़ीसा से लाया गया था अवैध गांजा 

नवभारत न्यूज,

 

दमोह. पुलिस अधीक्षक दमोह श्री सोमवंशी द्वारा अवैध गांजा के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया था, जो अति. पुलिस अधीक्षक दमोह संदीप मिश्रा व नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली आनंद सिंह ठाकुर द्वारा निर्देशों को गंभीरता से लिया गया व मुखबिर सूचना तंत्र मजबूत किया. जिसके तारतम्य मे 30 मई 24 को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की रेल्वे स्टेशन से पथरिया फाटक के बीच सुनसान रास्ते पर 05 पुरुष और 01 महिला अपने साथ लिये बैग और बोरियों में गांज लिये हुए है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस ने प्रेस नोट जारी बताया कि आरोपी सावित्री बेहरा, सुशांत बेहरा,सुनील पत्रो, कुशोहध्वज मोईना, संजीव ताण्डी, रंजीत ताण्डी सभी निवासी उड़ीसा राज्य के कब्जे से 26 किलो अवैध मांदक पदार्थ गांजा कीमती 260000 रूपये, 06 मोबाईल व 5300 रूपये नगद जप्त किये गये. आरोपियो को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली मे अप.क्र. 458/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया गया. सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद सिंह ठाकुर,उनि. प्रदीप चौधरी, सउनि. साहब सिह, प्र.आर. अजित दुबे, आर. सौरभ जैन, आर. राकेश दहायत, आर. बृजेंद्र मिश्रा, ललित हजारी, महिला आर. विमला की विशेष भूमिका रही.

Next Post

नॉर्वे शतरंज में वैशाली को बढ़त, प्रागनानंदा हार को विवश

Fri May 31 , 2024
स्टवान्गर (नॉर्वे), 31 मई (वार्ता) पांच बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन पर अपनी पहली क्लासिक जीत दर्ज करने के ठीक एक दिन बाद गुरुवार को भारत के प्रतिभाशाली ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद नॉर्वे शतरंज 2024 के चौथे राउंड में अमेरिका के हिकारू नाकामुरा से बाजी हार गये। नाकामुरा ने प्रग्गनानंद […]

You May Like