50वां उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह मैहर में 7 से 10 अक्टूबर तक

सतना :मैहर में प्रतिवर्ष होने वाली ख्यातिलब्ध उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह का 50वां आयोजन बड़े धूमधाम से 7 से 10 अक्टूबर तक किया जाएगा। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल और जिला प्रशासन मैहर के संयुक्त तत्वाधान में यह समारोह स्टेडियम ग्राउंड मैहर में प्रतिदिन अपरांह 4 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में सभी नागरिकों का प्रवेश निःशुल्क होगा।

50वें उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह में देश के ख्यातिलब्ध कलाकारों के साथ ही चयनित क्षेत्रीय और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां भी होगी। प्रथम दिवस 7 अक्टूबर को पूर्वरंग कार्यक्रम के तहत स्थानीय और क्षेत्रीय कलाकारों की शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य की प्रस्तुतियां होगी। इसी प्रकार 8 अक्टूबर को देवी गीत और मैहर वाद्य वृन्द से संगीत सभा की शुरुआत की जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 8 अक्टूबर की संगीत सभा में आकांक्षी वर्मा सागर का देवी गीत, प्रेरणा जैन दिल्ली की नृत्य नाटिका, प्रेम मेहरा दिल्ली का भजन गायन मैहर वाद्यवृन्द का वृन्द वादन, नवनिका घोष गुरुग्राम का कत्थक समूह, इंद्राबुध मजुमदार कोलकाता का सरोद वादन और पं. साजन मिश्रा एवं स्वरांश मिश्रा नई दिल्ली का युगल गायन की प्रस्तुतियां होगी।

9 अक्टूबर को दुखीलाल दाहिया का देवी गीत, चक्रधर कल्चर सेंटर भोपाल की नृत्य नाटिका, बालाघाट की मुस्कान चौरसिया का भजन गायन, विदुषी सविता भट्टाचार्य कोलकाता का आडिसी समूह, अंशुल प्रताप सिंह भोपाल का तबला वादन, पंडित अभय रुस्तम सोपोरी दिल्ली का संतूर और पंडित उदय कुमार मलिक दिल्ली के गायन की प्रस्तुतियां होगी। इसी प्रकार 10 अक्टूबर को समारोह की समापन संध्या में जयंत विश्वकर्मा सागर का देवी गीत, रोजलीन सुन्दराय उड़ीसा की नृत्य नाटिका दीपक चौधरी भोपाल का भजन गायन, मैहर वाद्यवृन्द का वृन्दवादन, विदुषी कस्तूरी पटनायक दिल्ली का ओडिसी समूह, संजुक्ता दास कोलकाता का गायन, पंडित शशांक सुब्रमणियम चेन्नई का बांसुरी वादन तथा ज्योति चौधरी एवं समूह मैहर का शास्त्रीय वाद्यवृन्द की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
50वें उस्ताद अलाउद्दीन खां समरोह में प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक देवी आधारित नृत्य नाटिकायें, वाद्यों की प्रदर्शनी, देवी के 108 स्वरूपों की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। स्टेडियम मैहर में 8 से 10 अक्टूबर तक शास्त्रीय संगीत संध्या प्रतिदिन सायं 7ः30 बजे से प्रारंभ होगी।

Next Post

स्टेट विनर टीम के छात्रों ने कलेक्टर को सौंपी पर्यटन क्विज प्रतियोगिता की रनिंग ट्राफी

Wed Oct 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना :मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता-2024 में सतना जिले को प्रदेश स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूप में रनिंग ट्राफी प्राप्त हुई है। स्टेट विनर विजय कॉन्वेंट हायर सेकेन्ड्री स्कूल उतैली के छात्र-छात्राओं ने सोमवार […]

You May Like