नाली निर्माण में बरती लापरवाही, अब वार्डवासी हो रहे परेशान, पार्षद ने कहा नही सुनते हैं अधिकारी
सिंगरौली: शहर के अलग-अलग वार्डों में गत दो-तीन वर्षों में बरसाती तथा वार्डों का गंदा पानी निकासी के लिए जिन नालियों का निर्माण किया गया है, उन निर्माण कार्यों में भारी लापरवाही बरती गई है।वार्डवासियों का आरोप है कि बिना लेबल के नालियां बनी है। इस कारण नालियों से पानी निकासी नहीं हो पा रही है तथा नालियां गंदगी से बजबजा रही है। इस वजह से वार्डवासियों पर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। वहीं गर्मी के दिनों में इन नालियों में मच्छर पनप रहे है। जिससे वार्डवासी बेजा परेशान है। नगर निगम के वार्ड 42 के महापौर और अध्यक्ष बगले के पास में इन दिनों बजबजा रही नालियों से मच्छर पनप रहे हैं।
गत वर्षों में जिन नालियों का निर्माण किया गया है। उनमें कई तरह की टेक्निकल खामियां दिखाई पड़ रही है। जिसके चलते नालियों से पानी निकासी नहीं हो पा रहा है तथा नालियों में गंदगी जमा है। वहीं कई जगह कुछ दबंग लोगों ने नालियों को बंद कर दिया है। जिसके चलते नालियों से पानी की निकासी नहीं हो पा रही। वार्डवासियों ने बताया कि करीब 2 साल पहले ही वार्ड में नाली का निर्माण किया गया है। लेकिन इस नाली से पानी की निकासी ही नहीं हो पा रही है। इस कारण सड़क के सामने से गुजरने वाली नाली में मनमानी गंदगी पड़ी है। इन वार्डवासियों ने बताया कि नालियों की ना तो नियमित सफाई होती और ना ही कीटनाशक डाला जाता। ऐसी स्थिति में नालियों से न केवल दुर्गंध आती बल्कि मच्छरों का भी भयंकर प्रकोप बढ़ रहा है।
इनका कहना:-
लम्बें समय से नालियों की साफ-सफाई नहीं हुई। साफ-सफाई के लिए कई बार अधिकारियों को कहा गया लेकिन अधिकारी मनमानी पर उतारू है। बात सून नहीं रहें हैं। इस मुद्दे को लेकर अध्यक्ष से करूंगा।
संतोष साह