नक्शा तरमीम के लिये मांगी थी रिश्वत
नवभारत न्यूज
रीवा, 1 अक्टूबर, सिरमौर तहसील के तेंदुन हल्का पटवारी को मंगलवार की दोपहर 25 सौ की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया. नक्शा तरमीम करने के लिये पटवारी ने पांच हजार की रिश्वत मांगी थी. 25 सौ रूपया पूर्व में ले चुकी थी और 25 सौ लेते हुए पकड़ी गई. आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण के हित प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तेंदुन निवासी शिकायतकर्ता उमेश प्रताप सिंह ने जमीन ली थी, जिसका नक्शा तरमीम करना था. आवेदन किया था लेकिन हल्का पटवारी तेंदुन सुश्री भारती अवधिया द्वारा नक्शा तरमीम करने में टाल मटोल कर रही थी. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त एसपी रीवा गोपाल धाकड़ से की. शिकायत का सत्यापन कराया गया और उसके बाद आरोपी पटवारी को रंगे हाथ पकडऩे की योजना बनाई गई. मंगलवार को आरोपी पटवारी सुश्री भारती अवधिया ने रिश्वत के 25 सौ रूपये लेकर ग्राम तेंदुन में राकेश सिंह के आवास पर बुलाया था. दोपहर जैसे ही रिश्वत के पैसे लिये लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया. कार्यवाही का नेतृत्व निरीक्षक जियाउल हक एवं डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार सहित 12 सदस्यीय टीम मौजूद रही. आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया.
पहले भी पकड़ी जा चुकी हैं रिश्वत लेते
जिले में राजस्व अभियान चलाकर प्रकरणों का निराकरण कराने का दावा किया गया. नक्शा तरमीम जैसे मामले के लिये लोगो को रिश्वत देनी पड़ रही है. तेंदुन हल्का पटवारी को 25 सौ की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने पकड़ा है. आरोपी पटवारी सुश्री भारती अवधिया एक बार पहले भी रिश्वत लेते हुए पकड़ी जा चुकी है. गुढ़ तहसील के हल्का रीठी में पटवारी रहते हुए भूमि सीमांकन के लिये 9 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त के हाथ चढ़ चुकी है, जिसका प्रकरण लंबित है और अब दूसरी बार फिर से पकड़ा है.
25 सौ की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार: एसपी लोकायुक्त
एसपी लोकायुक्त गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि नक्शा तरमीम करने के लिये तेंदुन हल्का पटवारी द्वारा 25 सौ की रिश्वत मांगी गई थी. मंगलवार की दोपहर 25 सौ की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. पांच हजार की रिश्वत मांगी थी इसके पहले 25 सौ रूपये ले चुकी थी. आरोपी को पूर्व में भी भूमि के सीमांकन के लिये 9 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस पकड़ चुकी है. जिसका प्रकरण अभियोजन स्वीकृत में लंबित है. एसपी ने बताया कि आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.